गणतंत्र दिवस पर भी खुले रहे अवैध बार, नगर निगम के झुलापुल बस्ती में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर
कोटद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने वाले अभियान को अब पलीता लगते हुए दिखाई दे रहा है।
बताते चले कि शहर की हर गली मौहल्लों में सुबह – श्याम अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है।
लेकिन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। नगर की झूलापुल बस्ती, आमपड़ाव, कोडिया क्षेत्र में कई जगह सरेआम अवैध शराब बेची जा रही है। झूलापुल बस्ती में तो कुछ महिलाओं ने घर में बार खोल रखे हैं। जहा गणतंत्र दिवस पर भी अवैध शराब पड़ोसी गई जिसे देख के लगता है इन्हे अब पुलिस का कोई खौफ ही नही रह गया जो अब बेखौफ अपने अवैध शराब के कारोबार को आगे बड़ा रही है। मजेदार बात यह है कि आबकारी विभाग के संरक्षण के चलते स्टेशन रोड पर स्थित शराब की दुकान खुलने और बंद होने का कोई समय नहीं है। इस दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर भी शराब बेचने की शिकायतें आती रहती है।