चुनाव को देखते हुए पौड़ी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों व शांति भंग करने वालो पर होंगी कड़ी कार्यवाही

 चुनाव को देखते हुए पौड़ी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों व शांति भंग करने वालो पर होंगी कड़ी कार्यवाही

कोटद्वार। आगामी नगर निकाय चुनाव को बिना किसी डर, भय, लालच व किसी प्रलोभन के निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व लोगों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्रों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा सम्बन्धित राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया है।


इसी क्रम में कोटद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह,क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल व श्रीनगर में पुलिस उपाधीक्षक तुषार बोहरा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु तथा अधिक से अधिक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी। साथ ही फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव के मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को भी सख्त हिदायत दी जा रही है कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

जनपद पुलिस द्वारा किए जाने वाले फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है और लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनमानस भी बेझिझक बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!