साइबर धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

 साइबर धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को  पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

ऑनलाइन फाईनेन्स कम्पनी से लोन कराने के नाम पर की थी 12 लाख की साइबर धोखाधड़ी
कोटद्वार। वादिनी नीलम भण्डारी पत्नी धीरेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम तोमर कालोनी मानपुर ने कोतवाली पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के पति के साथ ऑनलाइन फाईनेन्स कम्पनी से लोन दिलाने व जमीन सम्बन्धी कागजात एवं लोन की फीस जमा करने के नाम लगभग 12 लाख रुपये की धोखाधडी की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-134/2024, धारा-420 भा.द.वि बनाम पंजीकृत किया गया,साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 467,468, 471,120B भा.द.वि. की बढोत्तरी की गई है ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र व सम्भावित राज्यों दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान एवं गुजरात आदि स्थानों पर दबिश दी गई और सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए और सर्विलांस की मदद से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त गोखलेश भट्ट व विजय कुमार शर्मा को गुजरात से मय 04 मोबाईल फोन, एक लैपटाप व अन्य दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया गया और एक अभियुक्त नरेंद्र भाई पटेल पुत्र हिम्मत भाई पटेल निवासी कृष्णा कॉटेज, विनोद काका मार्ग जिला आनंद, गुजरात उम्र 75 वर्ष (कैंसर पीड़ित) को धारा 41सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में
1.उपनिरीक्षक दीपक पंवार
2.अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोरा
3.मुख्य आरक्षी 180 ना0पु0 श्री संजय
4.आरक्षी शहरीश लाल-C.I.U
5.आरक्षी 404 ना0पु0 अमरजीत शमिल थे।
01 मई से अब तक पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित 14 मामले पंजीकृत किए हैं जिसमें बाहरी प्रदेशों से अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 8 लोगों को 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस तामील कराए गए।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!