मां के कातिल अशरफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे

कोटद्वार। आजाद पुत्र स्व0 खलील अहमद ने कोतवाली पर सूचना दी कि मेरे भाई अशरफ और उसकी पत्नी नाजमा, साली नाजरा आदि के द्वारा घर में आकर मेरी पत्नी व माता के साथ मारपीट करने एवं माता साहिदा (उम्र 55 वर्ष) की चाकू से वार कर हत्या कर दी है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-187/2024, धारा-103/3(5) / 352 B.N.S बनाम अशरफ आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
हत्या की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटना का शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अशरफ (जो कि मृतका का सौतेला बेटा है) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।