सड़क पर कूड़ा डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- नगर आयुक्त
कोटद्वार। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने सड़क पर कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के लिए नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि लोग खुले में सड़कों पर अपषिष्ट पदार्थों को नहीं फेंके। खुले में अपषिष्ट पदार्थों को फेंकने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। साथ ही आवारा जानवर भी उसका सेवन करते हैं। इसके लिए निगम द्वारा डोर-टू-डोर वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा कूड़ा डोर-टू-डोर वाहन में न डालकर खुले में फेंका जा रहा है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश डोर-टू-डोर वाहन चालकों को दिए हैं, जो लोग घरेलू कूड़े को डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन में डालकर सड़कों पर डाल रहे हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस अपषिष्ट प्रबंधन नियम की धारा- 2016 के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।