नगर निगम ने गौशाला का संचालन राजस्थान को सौंपा
कोटद्वार। शासन से मिले निर्देशानुसार कोटद्वार नगर निगम ने काशीरामपुर तल्ला स्थित गौशाला के संचालन का कार्य श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोकपुण्यार्थ न्यास सिरोही राजस्थान को सौंप दिया है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के अनुसार नगर निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में पहुंचाया जा रहा है।
नगर निगम की टीम ने आज भी नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 35 आवारा पशुओं को निगम के कैटल कैचर वाहन के माध्यम से काशीरामपुर तल्ला स्थित गौशाला में पहुंचाया है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने नगर के सभी नागरिकों से अपने गौवंशों को सड़क पर आवारा न छोड़े जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी नागरिक द्वारा अपने गौवंश को सार्वजनिक स्थान पर आवारा छोड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आवारा गौवंशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक जीतेन्द्र, विनोद, पर्यावरण मित्रों में विशाल, अनुराग, राहुल, यश आदि नगर कर्मी शामिल रहे।