एम्स के लिए टैक्सी सेवा का 17 फरवरी से होगा शुभारंभ

 एम्स के लिए टैक्सी सेवा का 17 फरवरी से होगा शुभारंभ

कोटद्वार। एक नई आशा फाउंडेशन के सहयोग से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रतिदिन टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस टैक्सी के संचालन से एम्स में उपचार कराने जा रहे मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार से ऋषिकेश के लिए कोई सीधी बस, टैक्सी सेवा नहीं होने के कारण एम्स में उपचार के लिए आने जाने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गुसाईं ने कहा कि आगामी 17 फरवरी सोमवार से एम्स ऋषिकेश के लिए टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटेल मार्ग स्थित पुराने आयकर से यह टैक्सी प्रातः 6 बजे चलकर 8 बजे वहां पहुंचेगी तथा वहां से शाम 3 बजे चलकर 5 बजे वापस कोटद्वार आएगी। उन्होंने कहा कि टैक्सी में अपनी सीट आरक्षित करवाने व अधिक जानकारी के लिए 7800968168 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!