जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था के बैनर तले” सांड हटाओ- आम जनमानस बचाओ” अभियान के तहत क्रमिक अनशन सातवें दिन हुआ स्थगित

 जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था के बैनर तले” सांड हटाओ- आम जनमानस बचाओ” अभियान के तहत क्रमिक अनशन  सातवें दिन हुआ स्थगित

कोटद्वार। “सांड हटाओ- आम जनमानस बचाओ” अभियान के तहत तहसील परिसर में क्रमिक अनशन सातवें दिन “जागृति” गढ़वाल जनजागरण संस्था के बैनर तले आयोजित किया गया।

इसी बीच पौड़ी से आए अपर जिलाधिकारी अनिल ग़बरियाल द्वारा अनशन में बैठे मनीष भट्ट से आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान में धारा 144 लगी हुई है और आपको यह अनशन स्थगित कर देना चाहिए। इसके अलावा अनशन स्थल पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेंद्र प्रसाद अन्थवाल उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सहित अनशन स्थल में पहुंचे।

उन्होंने अवगत कराया कि काशीरामपुर तल्ला में नंदीशाला का निर्माण कार्य जारी है और एक माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा, इसके अलावा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद अन्थवाल ने भी अवगत कराया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को इस आशय का पत्र आदेशित किया गया है कि शीघ्र ही इन आवारा पशुओं के विस्थापन के लिए कोई अस्थाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इस हेतु उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित किया है जो कि शीघ्र ही अमल में ला दिया जाएगा।

उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने कहा कि फिलहाल आप को आचार संहिता का ध्यान रखते हुए अनशन स्थगित कर देना चाहिए। तत्पश्चात आज अनशन में बैठे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश भंडारी और संयोजक मनीष भट्ट ने कहा कि फिलहाल आचार संहिता के दौरान अपना क्रमिक अनशन को हम स्थगित करते हैं इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि चुनाव परिणाम पश्चात भी आवारा सांडों को विस्थापित नहीं किया गया तो वह पुनः 10 फरवरी 2025 से अनशन पूरे जोर-शोर से पुनः आरंभ कर दिया जाएगा। इसी के चलते आज सातवें दिन क्रमिक अनशन को स्थगित कर दिया गया है।

आज इस मौके पर इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मनीष भट्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश भंडारी, सुनीता नेगी, रजनी रावत, समृद्ध नेगी, रोहित रावत, दीपक रावत, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, ऋचा जदली, कंचन सुंडली आदि मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!