नगर पंचायत सतपुली में कांग्रेस के युवा नेता जितेंद्र चौहान का दबदबा बरकार, विरोधी को है अहम का फहम
पौड़ी । सतपुली में कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान का जनता के बीच दबदबा बरकरार बताया जा रहा है। लगातार मिल रहे जन समर्थन के बाद से विरोधी प्रत्याशी के समर्थकों में चिंता का माहौल बन गया है। तो वही विरोधी पार्टी को अपना अहम का फहम बना हुआ है
सतपुली नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करके जितेंद्र चौहान ने अपनी ताल ठोकने के साथ-साथ कम समय में जनता के बीच अपनी एक स्वच्छ छवि बना ली है। स्वच्छ छवि बनाने के साथ जितेंद्र चौहान सतपुली की जनता के चाहिते बन गए है। जितेंद्र चौहान ने बताया कि पार्किंग की समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। नयारघाटी सतपुली को स्वच्छ और कूड़ा डंपिंग जोन बनाना भी उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।
फिलहाल जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच बेचैनी बढ़ती जा रही है। उधर, कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों को भी पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। सतपुली नगर पंचायत के वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों को जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। वार्ड नंबर एक से अमित रावत, दो से चंद्र मोहन, तीन से दीपिका और चार से पिंकी रावत वार्ड प्रत्याशी पद पर कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतरे हैं। सभी वार्ड प्रत्याशियों का कहना है कि नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।