वार्ड न 0 8 से निर्दलीय प्रत्याशी सुधांशु थपलियाल क़ो मिला कैमरा
कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव मे इस बार कई निर्दलीय प्रत्याशी राष्ट्रीय दलों की मुश्किले खड़ी करते नजर आ रहे है वही चर्चाओ मे एक नाम वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी सुधांशु थपलियाल का है जिन्होंने पत्रकार रहते शहर के कई मुद्दों पर अपनी बेबाक आवाज़ उठाई… नशे से लेकर खनन माफियों के खिलाफ भी वो अपनी कलम से लिखने से पीछे नहीं हटे.. और अब वो पत्रकारिता से राजनीती मे कदम रखने जा रहे है और उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह कैमरा रखा है उन्होंने बताया की कैमरा भर्ष्टाचार के हर पहलू पर अपनी पैनी निगाहेँ रखेगा… सुधांशु के पार्षद पद पर उठने पर कई राष्ट्रीय दलों की नीद उडी हुईं है .