यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

कोटद्वार।यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कोटद्वार की समस्त जनता को हो रही परेशानी को देखकर देवी मंदिर के समीप सड़कों में हुए गड्ढों की मरम्मत को लेकर सड़क पर धान लगाकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
और साथ ही साथ एडीबी द्वारा सड़कों को खोद कर पाइपलाइन बिछाकर सड़कों की मरम्मत ना करके अधूरा छोड़ देने के विरोध मैं भी विरोध प्रदर्शन किया।

और यहां मांग की गई कोटद्वार क्षेत्र मैं जहां भी सड़कों में गड्ढे हैं उनकी अति शीघ्र मरम्मत की जाए और एडीबी द्वारा सड़क खोदकर जो पाइपलाइन बिछाई गई है उन सभी सड़कों को अति शीघ्र निर्माण कराया जाए। धान लगाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में कोटद्वार यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, अरविंद रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, आशीष भंडारी ,मानशेर सिंह सैनी सागर जखमोला, रानू ,आमिर, अजीम आदि शामिल थे।