नवरात्रि से पहले कोटद्वार के बाजारों में दिखी चकाचोंध : देखें वीडिओ
कोटद्वार। नवरात्रि से पहले ही दिन ही कोटद्वार के बाज़ारों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लोगों ने दुकानें में पूजा सामग्री और व्रत के सामान खरीदना शुरू कर दिया है।
नवरात्रि के पहले दिनों में लोग माता की मूर्ति, चुनरी, नारियल, लौंग, कपूर, सिंदूर, पान के पत्ते, पंच मेवे, इलायची, मिश्री, फूल वगैरह की खरीदारी करते हैं।
नवरात्रि के दौरान बाज़ारों में रौनक रहती है और लोग अपने लिए नए सामान भी खरीदते हैं.