नशे में धुत शराबी को देख डरा हाथी: देखें वीडियो

हरिद्वार। जंगली हाथी किससे डरता है दिमाग के घोड़े दौड़ाने के बाद आप इस सवाल का जवाब जाने-जाने दे डालें लेकिन हम आपको बतातें हैं कि जंगली हाथी शराबी से डरता है। यकीन नहीं हो रहा है ना लेकिन यह बात सच है। यह हम उसी आधार पर कह रहे हैं। बीच सड़क पर आ धमका हाथी एक शराबी से डर गया इस वीडियो से तो यही प्रतीत हो रहा है।
दरअसल हुआ यूं कि हरिद्वार पर एक हाथी सड़क पर आ धमका। इस बीच एक शराबी आया और उसने एक हाथी को चुनौती दे डाली। छाती चौड़ा किया शराबी हाथी के सामने आ गया। हाथी भी शायद इस अप्रत्याशित घटना की उम्मीद नहीं कर रहा था शराबी के रौब को देखकर वह भी पीछे हट गया।