भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला के जन्मदिन मानने को लेकर छात्र संगठन आपस में भिड़े

 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला के जन्मदिन मानने को लेकर छात्र संगठन आपस में भिड़े

कोटद्वार। डा. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय में दो पक्षों के छात्र संगठनों में आपस में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का जन्मदिन मनाया गया जिसका विरोध nsui के छात्र संगठन ने महाविद्यालय का मेन गेट बंद करके विरोध किया। तभी वह abvp के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश प्रवक्ता का विरोध पर nsui के कार्यकताओं से आपस में बोलचाल शुरू हो गई जिसपर प्रदेश प्रवक्ता ने दोनो पक्षों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया।
ओम


लेकिन शनिवार को फिर से दोनो पक्षों में इसी बात को लेकर जमकर बहस हुई बहस इतनी बड़ गई कि abvp के कार्यकर्ताओं ने nsui के छात्र संगठन अध्यक्ष अंकुश घिंडियाल और अनिशक के साथ मारपीट शुरू कर दी। भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री हार्दिक सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता हमारे आदर्श हैं और इसी के चलते हम उनका जन्मदिन महाविद्यालय मानने के लिए सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए थे इसी दौरान nsui के कार्यकर्ताओं ने अभद्ता शुरू कर दी। तो वही कोतवाली के ssi जगमोहन रमोला ने बताया कि दोनो पक्षों की के परिजनो के सामने दोनो पक्षों में आपस मे समझौता कर लिया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!