नाना के घर घूमने पहुँची 10 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी फरार
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के एक गांव में दस साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 16 जून की है। राजस्व पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। राजस्व पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।
कानूनगो प्रीतम सिंह रावत ने बताया कि मामले में पीड़िता के मौसा की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर में परिजनों ने कहा कि छुट्टियों में एक दस साल की मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ नाना के घर गई थी। यहां से वह अपनी बड़ी
मौसी के घर चली गई। 16 जून को बच्ची मौसी के साथ बाजार पहुंची और नाना के घर जाने की जिद करने लगी। इस पर मौसी ने गांव के ही एक युवक के साथ बच्ची को नाना के गांव तक जाने वाली बस में बैठा दिया। मौसी ने बच्ची की मामी को फोन कर उसके बारे में पूछा तो पता चला वो वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की।
इस बीच बच्ची का मामा भी मौके के लिए रवाना हो गया। गांव से दो किमी. पहले एक बस स्टैंड पर आरोपी और बच्ची दोनों बैठे मिले। बच्ची रोती हुई मिली और उसके
मामा को देखकर आरोपी वहां से भाग गया। परिजन बच्ची को लेकर गांव पहुंचे। बच्ची ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।
आरोप है कि आरोपी ने बच्ची को शॉर्टकट रास्ते से गांव जाने की बात कहते हुए गांव से दो किमी पहले बस से उतार दिया और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसडीएम लैंसडौन सोहन सिंह सैनी ने बताया कि मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की संस्तुति जिलाधिकारी से की है। सोमवार तक यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर होने की उम्मीद है।