बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने फूंका विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी का पुतला
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल और यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में शहर में हो रही है अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी का पुतला दहन किया।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोटद्वार के लोग बिजली कटौती से बहुत परेशान है क्योंकि इस समय काफी भीषण गर्मी है। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के समय मे जब पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी कोटद्वार का प्रतिनिधित्व करते थे तब शहर और पूरे ग्रामीण छेत्रो में 24 घंटों बिजली की आपुर्ती होती थी। परन्तु आज के हालात काफी बत्तर हो गई है।
बिजली कटौती से बचो, बुजर्गो, महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।वही बिजली कटौती से निर्भर व्यापरियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है ऊपर से बिजली कटौती ने पेयजल को भी प्रभावित किया है जिससे लोगो मे बहुत अधिक गुसा व्याप्त है।
कांग्रेस कायकर्ताओं ने आगे कहा कि जल्द समस्या का हल नही हुआ तो पार्टी एक बड़े आंदोलन के लिये मजबूर होगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय रावत, प्रवीण रावत, बृजपाल सिंह नेगी, महावीर सिंह रावत, महावीर सिंह रावत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।