एडवोकेट राहुल कुमार शुक्ला को भारतीय केसरिया वाहिनी का बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून। उत्तराखंड भारतीय केसरीया वाहिनी द्वारा एडवोकेट राहुल कुमार शुक्ला को प्रदेश अध्य्क्ष बनाया गया है।
बताते चले कि भारतीय केसरिया वाहिनी एक राष्ट्रवादी संगठन है जिसकी स्थापना सन् 1985 में पूज्य राघवानंद जी महाराज ने नागपुर (महाराष्ट्र) में किया था। 15 जुलाई 1985 को संघ के वरिष्ठ प्रचारकों की उपस्थिति में भारती केसरिया वाहिनी का विधिवत गठन किया गया और सनातन धर्म व राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए अखंड भारत की संकल्पना को मूर्त रूप देना इस वाहिनी का प्रमुख उद्देश्य निर्धारित किया गया।