अंकिता हत्याकांड के बाद जागा प्रशासन, पौड़ी जिले के लैंसडौन के होटलों का किया निरिक्षण मिली कई कमियां
लैंसडौन। अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में सभी जगह होटल रिसोर्ट का निरीक्षण किया जा रहा है पौड़ी जनपद के उपजिलाधिकारी लैंसडाउन ने अवगत कराया है की दो दिन से लगातार उनके नेतृत्व में तहसीलदार लैंसडौन व राजस्व विभाग की टीम, पर्यटन विभाग, जिला पंचायतराज और अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा पौड़ी की संयुक्त टीम के द्वारा फतेहपुर लैंसडौन मार्ग पर स्थित होटल / रिसॉर्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुल 27 होटलों में से 12 होटल/ रिसोर्ट के पास पर्यटन विभाग द्वारा निर्गत लाइसेंस ना होने के कारण संबंधित विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत के कार्मिकों द्वारा कुल 15 होटल/ रिसोर्ट को कूड़ा निस्तारण उचित तरीके से ना किए जाने के कारण चालान की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार के नेतृत्व में विभिन्न होटल/ रिसोर्ट के द्वारा किए गए अतिक्रमण के संबंध में जांच की जा रही है,
जिसमें अतिक्रमण के संबंध में तहसीलदार लैंसडाउन की कार्रवाई गतिमान है। कई होटल/ रिसोर्ट के पास प्रदूषण और अग्नि सुरक्षा के संबंध में वैध अनापत्ति पत्र उपलब्ध ना होने के कारण संबंधित विभाग को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अलग से सूचना प्रेषित की जा रही है। वही दूसरी तरफ कोटद्वार में गिवईश्रोत मार्ग, संत निरंकारी सत्संग भवन के निकट स्थित बना होटल/वैडिंग प्वाइंट भी काफी समय से विवादों में होने के कारण चर्चाओं में हैं। कब्रिस्तान की भूमि के निकट बने इस वैडिंग प्वाइंट की भी जांच की जा रही है जो पिछले कई वर्षो अब तक कई लोगों द्वारा खरीदा व बेचा जा चुका है। कब्रिस्तान की भूमि पर इस वैडिंग प्वाइंट के लिए रास्ता बनाया गया है जिस सम्बन्ध में भी लगातार शिकायतें होने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है वैडिंग प्वाइंट के कई पार्टनर राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के कारण इस मामले को लगातार दबा दिया जाता है।