राजकीय इंटर कॉलेज ने 40 बच्चो को प्रदान की शैक्षिणक सामग्री
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज ने विद्यालय में पढ़ रहे करीब 40 बच्चो को विभिन्न शैक्षिणिक सामग्री प्रदान की।
वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जगमोहन रावत ने कक्षा 6 मेधावी छात्रा कुo पायल को ड्रेस एवं जूते प्रदान किये । इस मौके पर शिक्षक संतोष नेगी ने बताया कि 40 बच्चो का इसमें साम्रगी वितरण में चयन किया गया । साथ ही पहले प्रत्येक बच्चे के पास जाकर उनसे चर्चा करके उनकी जरूरत को समझा गया और उसके अनुसार जो भी कमी उनके पास थी उसे आज पूर्ण करने का प्रयास किया गया।इंसके लिए उन्होंने अपने दोस्तो और फेसबुक मित्रो का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनको मदद प्रदान की।
इसके अलावा पुलिस विभाग से आपरेशन मुक्ति के तहत 4 बच्चो का प्रवेश पुलिस विभाग के सहयोग से हुआ था उन बच्चो को ड्रेस, जूते और बैग भी प्रदान किया गया जिनका खर्च शिक्षक संतोष नेगी द्वारा दिया गया ।
प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो की इस मदद के लिये सभी बच्चो ने उनका आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर मुकेश रावत, पदमेश बुड़ाकोटी, सितांशु कुकशाल , जयकृत नेगी , सादर रावत जी का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षु दीपिका नेगी, प्रज्ञा कुकशाल, शिवम नेगी द्वारा किया गया