लैंसडाउन में अनुकृति गुसांई को लगातार मिल रहा है, जनता का समर्थन
लैंसडाउन। लैंसडाउन विधानसभा में जबसे कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसांई चुनाव मैदान में उतरी है वैसे ही इस विधानसभा राजनीति का पारा उठ उठने लगा है। और साथ यह दल छोड़ने की राजनीति जोर पकड़ती जा रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के प्रचार के जोर पकड़ते ही भाजपा से दामन छुढाने वालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। आज नामांकन से पूर्व अनिकृति गुसाईं ने भाजपा को फिर से झटका देते हुए लैंसडौन भारतीय जनता पार्टी नगर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल जोकि एक उद्योगपति भी हैं और साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनदीप पटवाल जो कि युवाओं के बीच में मजबूत पकड़ रखते हैं। उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ते हुए अनुकृति को अपना सहयोग और समर्थन लेने की घोषणा की इस मामले में जब अजय अग्रवाल और मंदीप पटवाल से पूछा गया कि आपने भाजपा का साथ छोड़ देने का निर्णय क्यों लिया तो उनका कहना था कि लैंसडाउन में परिवर्तन की लहर में बह रही है अब अब लैंसडौन के मतदाता युवा विधायक को देखना चाहते हैं । इसीलिए हमने युवा सोच को अपना सहयोग और आशीर्वाद देने का निर्णय लिया।