आम जनता ने बदलाव का पूरा बना लिया है , आबकी बार आप की सरकार – अरविंद वर्मा
कोटद्वार- आज गोविन्द नगर स्थित एक वेडिंग पॉइन्ट में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल कर आज प्रेस वार्ता की ।
प्रेस वार्ता में अरविंद वर्मा ने कहा कि राज्य गठन से लेकर आज तक राज्य में चाहे बीजेपी की सरकार रही हो या कांग्रेस की दोनों ही पार्टियों ने आम जनता के साथ छल ही किया है ।
चुनाव के नजदीक आते ही दोनों पार्टियां राज्य की जनता को विकास सुनहरे सपने दिखा कर जीत हासिल कर लेती थी । और गरीब सपने जैसे के तैसे रह जाते है और इनकी सरकारे जीतने के बाद पाँच सालो तक गरीब के घर तक नही देखती
उन्होंने आगे बताया की हमने जो विकास के सपने अपनी – अपनी विधानसभा के लोगों को दिखाए थे उन्हें पूरा हमारी पहली प्राथमिकता है
वर्मा ने कहा कि कोटद्वार में व अन्य विधानसभा में भी अबकी बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और अबकी बार आम आदमी पार्टी सभी विधानसभाओ से ऐतिहासिक जीत हासिल कर जनता के सपनो को धरातल पर उतरेगी।
वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अबकी बार ऋतु खण्डूडी भूषण को कोटद्वार विधानसभा से टिकट दिया है।
यदि बीजेपी से जीत हासिल कर हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में विकास किया होता तो बीजेपी ने उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया ।
ओर तो ओर पार्टी तक से निष्कासित तक कर दिया।
ओर ऋतु खण्डूडी भूषण को कोटद्वार से टिकट दे दिया है।
में प्रेस के माध्यम से सरकार से पूछना चाहता हूं कि यदि ऋतु खण्डूडी भूषण ने इन पाँच सालों में यमकेश्वर का विकास किया है तो उन्हें वहीं से टिकट क्यों नही दिया।
बीजेपी पार्टी को पता है कि ऋतु ने यमकेश्वर को इन पाँच सालों में गड्ढे में डाल है ।
यदि वहां का विकास किया होता तो वहां की जनता उन्हें इस बार भी पसंद करती और चुनाव में जीत भी हासिल करवाती।
जबकि आम आदमी पार्टी ने यमकेश्वर विधानसभा के जुवा भेड़गाओं के लोगों के साथ पुल निर्माण को लगभग पच्चीस दिन धरना दिया। तब ऋतु की नींद खुली ओर भेड़गाओं के लोगों के मौखिक अस्वासन दिया था कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।पर पुल आज तक भी नही बन पाया है।
इन्ही झूठे अस्वासनो के साथ अब कोटद्वार विधानसभा में चुनाव लड़ने आ रही हैं।जिसका स्थानीय जनता करारा जवाब देगी।