अंकिता हत्याकांड मे यमकेशवर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ कोर्ट मे अपील दायर

कोटद्वार। अंकिता भंडारी केस ने अब स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट के लिए भी मुस्किले खड़ी कर दी है मिली जानकारी के अनुसार विधायक के कहने पर ही वंतरा रिसोर्ट मे अँधेरे मे ही बुलडोज़र चला दिया गया था जिसमे लोगों का कहना था की ऐसा करके स्थानीय विधायक ने साक्ष्यों को छुपाने का काम किया है जिसमे अब कोटद्वार के अधिवक्ता प्रवेश रावत ने विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ कोर्ट मे अपील दायर कर दी है और रेनू बिष्ट पर भी कार्यवाही की मांग की है..