2 गुलदार का निवाला बने जा रहा था आर्मी का जवान पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
पौड़ी। बीते मंगलवार को रात्रि में विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अपने राजकीय कार्य सम्पादित कर पौड़ी से कोटद्वार की तरफ जा रहे थे। तभी रात्रि लगभग 11.00 बजे गुमखाल से 7 किमी आगे कोटद्वार रोड़ पर एक बुलेट मोटरसाईकिल नम्बर- UK 15 C 3990 सड़क किनारे गिरी हुई अवस्था में दिखी तथा मोटर साईकिल चालक कहीं नजर नहीं आया। किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका को देखते हुये पुलिस उपाधीक्षक ने तत्काल चौकी गुमखाल चौकी दुगड्डा पुलिस व SDRF टीम को मौके पर पहुँचने हेतु बुलाया गया। जिस पर चौकी गुमखाल/दुगड्डा पुलिस व SDRF टीम राहत एवं बचाव उपकरणों सहित तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे।
उपस्थित पुलिस बल जब गहरी खाई में उतरे तो खाई में 02 गुलदार दिखाई दिये, जिससे यह आशंका बनी कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को गुलदारों द्वारा अपना निवाला बनाया जा चुका है। जिस पर वन विभाग से सम्पर्क कर सुरक्षा की दृष्टि से वन कर्मियों को बुलाया गया। गुलदारों एवं जंगली जानवरों का भय होने के उपरान्त भी पुलिस बल द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की खोजबीन रात्रि में ही लगातार जारी रखी एवं अन्ततः दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को घटनास्थल से 300 मीटर दूर झाडियों से सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उपचार हेतु कोटद्वार अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ करने पर घायल व्यक्ति ने बताया कि वह आर्मी मे 5 वीं रेजीमेन्ट मे नियुक्त है तथा दुग्गडा से अपने घर जा रहा था रास्ते में अचानक बुलेट का संतुलन बिगड़ जाने के कारण गहरी खाई में झाडियों में गिर गया।