यमकेश्वर विधानसभा में महेंदर राणा के चुनावीबीगुल बजाते ही विपक्ष के छुटे पसीने

 यमकेश्वर विधानसभा में महेंदर राणा के चुनावीबीगुल बजाते ही विपक्ष के छुटे पसीने

यमकेस्वर/कोटद्वार। चुनाव के नजदीक आते ही जहा एक ओर सत्ता धारी पार्टी के दमदार प्रतनिधि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुछ दिन पूर्व ही शक्ति प्रदर्शन दिखा चुके है… ऐसे में दूसरी ओर यमकेश्वर विधानसभा से दावेदारी कर रहे महेंद्र सिंह राणा ने भी कोई कसर नही छोड़ी जिससे अब यमकेस्वर विधानसभा आने वाले समय मे टिकट को लेकर घमासान देखने को मिल सकता है क्योंकि कुछ समय पहले पूर्व विधायक व वर्तवान में कांग्रेस नेता शैलेन्द्र रावत ने अपना शक्तिप्रदर्शन दिखाया था जिसमे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की थी ।और आज शनिवार को प्रीतम राणा के शक्तिप्रदर्शन में शिरकत करने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नजर आये। पवार के यमकेश्वर पहुचते ही काग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए स्वागत किया…
वही काग्रेश पार्टी के नेता प्रतिपक्ष प्रतिम सिंह पंवार ने कहा कि जिस प्रकार द्वारीखाल ब्लॉक में महेंद्र सिंह राणा ने विकास की गंगा बहाई है उसकी प्रकार 2022 में विजय होते ही यमकेश्वर विधानसभा का चौमुखी विकास करेंगे। राज्य के अंदर 2022 का चुनाव सामने है ओर 2022 में उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिए है.. कांग्रेस पार्टी विजय होते ही उत्तराखंड को भ्र्ष्टाचार मुक्त करेगी। अब चुनावी गलियारों में यह बातें चलने लगी है की यहाँ विधानसभा में हरीश रावत या प्रीतम सिंह पंवार में से आलाकमान किस की बात को तवज्जो देगा और इस विधानसभा में टिकट का ताज किसको देगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!