डीएफओ के मुख्यालय अटैच होने से वन तस्कर में मची खलबली, सोसल मीडिया के जरिये वन मंत्री पर साधा निशाना

 डीएफओ के मुख्यालय अटैच होने से वन तस्कर में मची खलबली, सोसल मीडिया के जरिये वन मंत्री पर साधा निशाना

कोटद्वार। अभी हाल में ही वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने डीएफओ दीपक सिंह को देहरादून मुख्यालय अटैच किया है। जिस पर एक वन तस्कर पर खलबली मच गई है और वह सोसल मीडिया के जरिये वन मंत्री को खनन माफिया सरकार के मंत्री बता रहे है और डीएफओ दीपक सिँह का बचाव करते नज़र आ रहे है। बताते चले कि वन विभाग में एक ठेकेदार काल्पनिक नाम (करामात की डली) ने अपने वट्सप स्टेटस पर डीएफओ पर वन मंत्री द्वारा कार्यवाही करने पर भारी नाराज़गी जताई है और एक अखबार की कटिंग अपने वट्सप स्टेटस पर लगाई हुई है। ये वही चर्चित ठेकदार है जो कई बार ख़बरों में भी प्रकाशित हो गया है।सही कहे तो इस ठेकेदार का वन मंत्री से नाराज़ होना भी लाज़मी है क्योंकि वन विभाग के आलाधिकारियो का यहाँ सब से पसन्दी ठेकेदार है क्योंकि यहाँ उनकी खातिर दारी में कोई कसर नही छोड़ता और बदले में यहाँ भी जंगलों में आरी फेरने में कोई कसर नही छोड़ता लेकिन अब इसकी आरी की मशीन की ब्लेट टूट चुकी है जिसे यहाँ अब इसकी भोकलाहत साफ देखने को मिल रही है। मगर अफसोस कि बात यह की यहाँ ठेकेदार वन मंत्री को भी तंज कसने में जरा भी संकोच नही कर रहे जिससे यहाँ लगता है कि कितना बलशाली है अगर भविष्य में इन ठेकदार पर अंकुश नही लगाया गया तो यहाँ आगे जाकर जंगलो पर बहुत बड़ा खतरा बन सकता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!