कई सालों से बंद स्वo चंद्रमोहन सिंह नेगी पार्क की हालत खराब, सालों में सिर्फ राजनीति के लिये खुलता है पार्क

 कई सालों से बंद स्वo चंद्रमोहन सिंह नेगी पार्क की हालत खराब, सालों में सिर्फ राजनीति के लिये खुलता है पार्क


कोटद्वार। शहर के बीच स्थित स्वo चंद्रमोहन सिंह नेगी पार्क करीब कई सालों से बंद पड़ा है। रख रखाव न किए जाने के कारण पार्क की हालत भी खराब हो गई है। पार्क बंद रहने वहाँ के स्थानीय लोग काफी नाराज है कोई उचित स्थान नहीं मिलने के कारण मजदूर कड़ी धूप में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है, शहरवासियों का कहना है पार्क को खोलना चाहिए और सबसे पहले पार्क की हालत को सुधारा जाना चाहिए।

बताते चले कि यह पार्क स्वंत्रता सैनानी संग्राम सैनानी ललित मोहन जोशी मार्ग पर स्थित है जो कि शहर के बीचोबीच में है स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पार्क कई सालों में सिर्फ राजनीति के लिये खुलता है इसके बाद कई सालों तक पार्क बंद ही रहता है। और किसी को भी पार्क के अंदर आने की अनुमति नहीं मिली। पार्क की हालत अब इतनी खराब हो गई है कि पार्क के अंदर घास इतनी बड़ी हो गई है कि अब पार्क के अंदर पैदल चलने के लिए भी स्थान नहीं बचा है। पार्क की हालत को देखकर शहरवासियों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!