अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने चलाया सत्याग्रह का कार्यक्रम
कोटद्वार। आज सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय करण माहारा जी के निर्देशानुसार राष्ट्रहित एवं बेरोजगार युवाओं व सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन कर केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापिस लेने की मांग की है
जिसमे यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रूपेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि केंद्र सरकार जो भी नियम लायी है वो सिर्फ जनता को परेशान करने के लिये लायी है और जो ये अग्निवीर जो स्कीम सरकार लायी है ये सिर्फ नोजवानो को छलने का काम कर रही है उन्होंने साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने 3 साल से सेना की भर्ती नही निकाली है जिससे देश का युवा दिन रात प्रयाश कर रहे है और महंगी ट्यूशन के साथ परिश्रम कर रहा है लेकिन सरकार की अग्निपथ की योजना युवाओं को सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम कर रही है।