M.a व m. com प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग
कोटद्वार। पूर्व वि.वि. सौरव पाण्डेय ने उत्तराखंड कुलसचिव को ज्ञापन देकर m. a व m. com प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के m.a व m.com प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर थी, परन्तु अन्य विश्वविद्यालय से पढ़ रहे कुछ कक्षाओं का बैंक का परीक्षा परिणाम देरी से घोषित होने के कारण, बहुत से छात्र छात्राएँ अपना प्रवेश फार्म भरने से वंचित रह गये जिस पर उन्होंने उत्तराखंड कुलसचिव को ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते हुआ लिखा है कि M.a व m.com प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि छात्र हित में ध्यान में रखकर 1 सप्ताह बढ़ायी जाये