सगाई के बाद बनाये शारारिक संबंध फिर मांगा दहेज , मुकदमा दर्ज
कोटद्वार । नगर निगम के लाल पानी क्षेत्र में सगाई के बाद दहेज मांगने और शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है कोटद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 अक्तूबर को कोटद्वार के सिगड्डी क्षेत्र की एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी सगाई लालपानी कोटद्वार निवासी एक युवक के साथ हुई थी, युवक ने सगाई के बाद उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शादी में दहेज के रूप में कार की मांग की, युवती ने युवक की मांग पूरी नहीं करने की बात कही तो युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की, युवती ने इस मामले में आरोपी युवक सूरज और उसकी मां प्रमिला गुसाईं निवासी लालपानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।