डॉ चंद्रकांता ने बढ़ाया कोटद्वार का मान” नेशनल होमियोकॉन आइकॉनिक “अवार्ड से नवाजी गयी

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 14 मई, 2023 को होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड उत्तराखंड के सहयोग से डॉ. नित्यानंद स्वामी ऑडिटोरियम, दून यूनिवर्सिटी, देहरादून के सभागार में होमियोCon-2023 राष्ट्रीय होमियोपैथिक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के लगभग १५०० डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया जिसमे डा.चंद्रकांता सिंह वर्तमान में कोटद्वार के पटेल मार्ग स्थित क्लीनिक “लीला मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक” को यूथ राइजिंग स्टार ऑफ होमियोपैथिक अवार्ड मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी एवम केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे की उपस्थिति में अवार्ड देकर सम्मनित किया गया यह सम्मान उनको होमियोपैथी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिया दिया गया है।
डा. चंद्रकांता ने कहा की इस तरह के सम्मान हमेशा मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं,और आज के समय में एलोपैथी चिकित्सा पद्धति जल्दी ठीक तो करती है लेकिन उसके दुष्परिणाम देखने को मिलते है इसके विपरित होम्योपैथी पद्धति में कोई भी दुष्परिणाम नही देखने को मिलते और कोरोनाकाल में भी होम्योपैथी के इलाज का बहुत अहम योगदान रहा है।