हल्दुखाता में किया वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने पवार प्लांट का उद्घाटन
कोटद्वार – आज भाभर छेत्र के हल्दुखाता में वन क्षेत्र की भूमि को हस्तांतरित कर 33 केवीए के पावर प्लांट का शुभारंभ आज वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में बिजली शंटिंग ग्रिड अप डाउन होने लाइन लंबी होने के कारण कहीं पोल के गिरने से कहीं तारों के टूटने जैसी समस्याओं की अनेक शिकायतों के बाद इस सब स्टेशन को बनाने का निर्णय लिया गया था। जिससे बाद अब भाभर क्षेत्र की जनता को बिजली की शंटिंग पावर ग्रिड फेल होने तार तथा पोल के टूटने से विद्युत सप्लाई बाधित होने जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा तथा उन्होंने बताया की आज हमने एसडीओ के कार्यालय का भी शिलान्यास किया है जिसके बाद एसडीओ कार्यालय भी यही स्थापित होगा जिससे इस सब स्टेशन पर बिजली के बिल भी जमा होंगे। जिससे भाबर क्षेत्र की जनता को बिजली के बिल जमा करने तथा अन्य परेशानियों के कारण कोटद्वार के चक्कर नहीं काटने पड़े।