पूर्व cm त्रिवेंद्र का बड़ा फैसला नही लड़ेंगे चुनाव

देहरादून: पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक लेटर लिखा है। लेटर में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कहते हुए यह अनुरोध किया है कि वो चुनाव लड़ने के बजाय राज्य में भाजपा की सरकार बनाने में ध्यान लगाना चाहते हैं। लेकिन, त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस फैसले को रणनीतिक फैसला भी माना जा रहा है। दरअसल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के लिए विधायक बनने और राज्य में सरकार बनने के बाद भी फिर से मुख्यमंत्री बनना आसान नहीं है। त्रिवेंद्र केवल विधायक बनकर नहीं रहना चाहते हैं। यह भी माना जा रहा है कि भाजपा सरकार आने की स्थिति में धामी को ही फिर से कमान सौंपी जाएगी। ऐसे में त्रिवेंद्र फिर से अपने जूनियर लीडर के अंडर काम नहीं करना चाहते हैं ….