उत्तराखंड और इस देश की बेटी हूँ, कोई बाहरी नही हूँ: रितु भूषण खंडूरी
कोटद्वार। विधानसभा कोटद्वार से भाजपा प्रत्याषी रितु भूषण खंडूरी ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि जो विपक्ष और जो लोग मुझे बाहरी बता रहे इसमें मुझे काफी दुःख है।क्योंकि में उत्तराखंड और इस देश की बेटी हूँ कोई बाहरी नही हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोटद्वार की जनता मुझे विधायक का ताज पहनाती है तो मैं कोटद्वार को जिला बनाने और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने, बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने सड़कें दुरुस्त कराने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को सशक्त कराने, कोटद्वार में कोचिंग कैंप खुलवाने, सीएनजी पेट्रोल पंप खुलवाने, हर पार्क में ओपन जिम बनवाने, मल्टी लेवल की पार्किंग के साथ मॉडर्न बस अड्डा बनाने, कोटद्वार में महिला थाना बनाने, कोटद्वार के प्रवेश द्वार को सुंदर बनवाने, मसूरी एक्सप्रेस का पुनः संचालन कराने, अधूरे पड़े लालढांग चिल्लर खाल मोटर मार्ग को पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, सेवक राम मानुजा, विपिन कैंथोला, शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाली, विवेक अग्रवाल, विनोद रावत, उमेश त्रिपाठी, पंकज भाटिया, सुनील गोयल, कैलाश लड्ढा, चंद्रमोहन जसोला, लक्ष्मी देवी, राकेश मित्तल, अजय गुप्ता, मनोज कुंडलिया आदि मौजूद रहे।