कोटद्वार के झुलापुल बस्ती पर खुले अवैध बार, महिलाएं कर रही है अवैध शराब का कारोबार
कोटद्वार। नगर निगम के झूलापुल क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है। आबकारी विभाग पुलिस की मिली भगत से कारोबार चलने के आरोप लोग लगा रहे हैं। इससे अवैध शराब की बिक्री करने वालों के हौंसले बुलंद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में दो महिलाएं बिना पुलिस के खौफ के अवैध शराब का कारोबार कर रही है और अपने घर के अंदर ही अवैध बार बनाकर लोगों को शराब पिला रही है।
तो वही पुरानी भाई जी की सैल की रोड पर एक व्यक्ति लकड़ी के खोका रख कर उसमें गुटखा, सिगरेट और चाय बेचने की आड़ में इस कारोबार अंजाम दिया जा रहा है। जहां सुबह से शाम तक शराब पीने-खरीदने वालों का आवागमन रहता है।