शहर में बेखौफ बिक रही है अवैध शराब, माफ़िया काट रहे है चांदी, पुलिस की नज़र से काफी दूर अवैध शराब के संचालक
कोटद्वार। शहर में कई इलाकों में लंबे समय से शराब तस्कर सक्रिय हैं, जिन पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई केवल खानापूर्ति ही की जाती है। शराब तस्करों की एक लंबी लिस्ट जोकि पुलिस के उच्चाधिकारियों को सौंपी भी जा चुकी है। उसके बावजूद भी इन शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कोई भी तैयार नहीं हो रहा है, लेकिन अब तो इन तस्करों के हौंसले और भी बुलंद हो गए हैं।
चुनाव नजदीक होने के कारण जहां हर गली और नुक्कड़ में शराब बिक रही है। कौन सा शराब तस्कर शहर में सबसे ज्यादा मशहूर है। उस बारे में कोतवाली में रिकार्ड मौजूद है।
इन शराब तस्करों ने महिलाएं व बच्चों तक को इस धंधे में धकेल दिया है । इनमें से एक बड़ा शराब तस्कर काफी लंबे समय से यहाँ शराब का कारोबार कर रहा है। ये तस्कर पेटियों की सप्लाई करता हैं और आगे छोटे तस्कर बोतलें व पव्वे से आराम से शराब बेचते हैं। हर शराब तस्कर का इतना जबरदस्त नैटवर्क है कि पुलिस के आने की भनक पहले ही लग जाती है। सूत्रों के अनुसार जब रेड करने के लिए टीमें निकलती हैं तो पहले ही इन शराब तस्करों को मैसेज मिल जाता है और सारा सामान समेट कर आराम से दुकान पर बैठ जाते हैं। सूत्र ने बताया कि इस समय जो शराब का खेल खेल रहा है ।उसकी सीधी सप्लाई वाइन शॉप से हो रही है।
जानकारी के अनुसार कोड़िया के दो ढाबों में सरेआम ही शराब बिक रही है। आमपड़ाव के मकान में तो अवैध बार ही बना हुआ है। और लकड़ी पड़ाव और झूलापुल में अवैध शराब आसानी से प्राप्त हो जाती है जिसकी सप्लाई एक अवैध शराब तस्कर करता है।