जयहरीखाल के 12 गांवों में गुलदार की दहशत, कई मवेशियों को निवाला बना चुका है गुलदार

कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लाक के एक दर्जन गांवों में गुलदार की दहशत है। गुलदार अब तक कई दुधारू जानवरों को निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग उठाई है।
भैरव सेना के जयहरीखाल ब्लाक प्रभारी अरविंद नेगी ने बताया कि इन दिनों संदणा, विदुडगांव, मठाली, घांघली सहित आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में गुलदार का आतंक है। बृहस्पतिवार रात सुकरौली मल्ला गांव में गुलदार ने बृजमोहन जुयाल के गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मार डाला। इससे पूर्व गुलदार ने में छवाण सिंह रावत और जाख मल्ला गांव में आशा कार्यकर्ता पूनम खंतवाल की गायों की निवाला बनाया था।उन्होंने कहा कि इस संबंध में कालागढ़ टाइगर वन प्रभाग लैंसडौन के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मझोला निवासी पशुपालक सत्येंद्र सिंह रावत को डेढ़ साल बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है।
गढ़वाल वन प्रभाग के पोखड़ा रेंज् अधिकारी राखी जुयाल ने बताया कि वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। पशुपालकों को मुआवजा देने के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।