लैंसडौन में गुलदार का खोफ बरकरार, दिनदहाड़े दे रहा है धमक

 लैंसडौन में गुलदार का खोफ बरकरार, दिनदहाड़े दे रहा है धमक

लैंसडौन। लैंसडौन के सैन्य व सिविल क्षेत्र में गुलदार का खौफ बरकरार है। कालेश्वर मंदिर, तहसील मोड़, घूरा रोड, कैंट कूड़ाघर, आठघर, वाल्मीकि बस्ती, कोषागार कार्यालय के निकट के गदेरे के आसपास कई दिनों से गुलदार दो शावकों के साथ दिख रहा है

मनीष सिंह, अनूप जोशी, अरविंद, रणजीत कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में गुलदार अपने दो शावकों के साथ दिखाई दे रहा है। गुलदार शाम 5:00 से 7:00 बजे के बीच दिखाई दे रहा है जिससे तहसील रोड रास्ते से आठ घर, धूरा ग्राम, किचिनियर लाइन, कैंट स्कूल क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के लिए खतरा बना हुआ है।

वहीं वन विभाग के वन दरोगा परवीन सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। स्थानीय नागरिकों या सेना की ओर से लिखित रूप से प्रार्थनापत्र आने पर पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!