शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था की जिम्मेदार भाजपा सरकार: जसवीर राणा
कोटद्वार। कोटद्वार मे सफाई कर्मचारियौ की हड़ताल से चरमराई सफाई ब्यवस्था के लिए भाजपा की सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है तथा जनता की मांग को अनदेखा कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।
पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसवीर राणा ने कहा कि जब नगर पालिका को जनभावनाऔ की अनदेखी कर जबरन नगर निगम बनाया जा रहा था तब भाजपा का छोटे कार्यकर्ता से लेकर विधायक मंत्री निगम के फायदे गिना रहे थे कि हजारौ नौकरियां मिलेगी, टैक्स नही लगेगा सफाई ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होगी वे अब नदारद है।
उन्हौने कहा कि भाजपा सरकार उल्टा नौकरियां समाप्त कर रही है,जबरन टैक्स लगा रही है,सफाई ब्यवस्था चौपट है,आवारा पशुओं से स्थानीय लोग परेशान है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मे जरा सी भी नैतिकता बची है तो तत्काल सफाई कर्मचारियौ की मांग को स्वीकार कर नियुक्त दे ताकि शहर को आशंकित महामारी से बचा जा सके और सफाई ब्यवस्था दुरूस्त हो सके।