केंद्रीय विद्यालय को जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक शुरू किया जाये: पार्षद सौरव नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड no 31 पदमपुर मोटाढांक में पार्षद सौरव नौडियाल की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर किशनपुरी विद्यालय के पीटीए द्वारा विरोध किया जा रहा है, यह गलत है। उन्होंने कहा कि यदि किशनुपरी पीटीए एवं विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों को इंटर कॉलेज में केंद्रीय विद्यालय से आपत्ति है तो केन्द्रीय विद्यालय को जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक में शुरू कर दिया जाय एवं विद्यालय के छात्रों को केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाये। बैठक में राम सिंह रावत रविन्द्र सिंह रावत, जगदीश प्रसाद, अनिल कुमार, रविन्द्र रावत, अनूसुवा भदोला, रोशन देवरानी सुलोचना देवी, सुषमा देवी, ताजवर सिंह, विक्रम सिंह रावत सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।