सट्टा खिलाने वाले को पड़ा पुलिस का पट्टा, 3 सट्टा पर्ची व नकदी बरामद
कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने के क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा लकड़ीपडाव क्षेत्र से अभियुक्त मौ शफीक उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल खालिद निवासी काशीरामपुर तल्ला वर्ष 34 से मय कुल 3125/- रूपये (100X11, 50X30, 20X6, 10X40, 5X1 ) व 03 सट्टा पर्ची, पेन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना में अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।