मालन नदी की तरह ही टूटने की कगार में झूलापुल, अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली वाले दिन रात करते है खनन
कोटद्वार। मालन नदी के पुल को टूटे हुए अभी दिन ही कितने हुए कि अवैध खनन के कारोबारी अवैध खनन करने से बाज नही आ रहे है।
मालन नदी पर टूटे पुल की वजह अवैध खनन बताई जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफियाओं पर कोई भय नही है। गाँडीघाट के झूलापुल में अवैध ट्रैक्टर ट्रॉलियों के मालिक शाशन- प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए दिन रात झूलापुल की नदियों में अवैध खनन करते दिखाए देते है जिसके कारण पुल को आने वाले समय मे टूटने के कगार में है लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें शाशन- प्रशासन का बिल्कुल भी कोई ख़ौफ़ नही है। और अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन लालपानी व कोटद्वार को जोड़ने झूलापुल का अस्तित्व भी खतरे में पड़ सकता है।