पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो चोरों को किया गिरफ्तार, हत्या के भी है आरोपी , ssp के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 पुलिस ने  ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो चोरों को किया गिरफ्तार, हत्या के भी है आरोपी ,  ssp के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कोटद्वार। पुलिस ने शातिर ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो चोरों को चोरी के समान सहित गिरफ्तार कर लिया है। ये चोर पूर्व में हत्या के आरोपी भी रह चुके है।
बताते चले कि संजीव भाटिया निवासी गोविन्द नगर द्वारा बीते 7 जुलाई को तहरीर दी थी जिसमे अज्ञात चोर द्वारा कौडिया से टैक्टर UK15B-4638 महेंद्रा को चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

वर्तमान में कावंड़ मेला में अधिकतम फोर्स की डयूटी लगे होने के कारण थाने पर बहुत ही कम फोर्स उपलब्ध होने के बावजूद अपराध की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस द्वारा अपराध के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन / कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कोटद्वार व उ0नि0 मेहराजुद्दीन, हे0का0 हेमन्त कुमार, हे0का0 सतेन्द्र यादव, का0 279 दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा कोटद्वार में समस्त सीसीटीवी फुटेज को देखा गया इस दौरान कौडिया से एक लाल रंग की बाईक व चोरी हुआ टैक्टर जाता दिखाई दिया, जिसका पीछा करते हुये कोटद्वार से देवबन्द (सहारनपुर) तक करीब 400-450 सीसीटीवी कैमरों चैक किया गया देवबन्द में जाकर सीसीटीवी फुटेज का बैकअप समाप्त हो गया वहाँ पर टीम द्वारा मैनुअली आस-पास के गांव में जाकर पतारसी-सुरगरसी की गई, इसी दौरान थाना क्षेत्र में आपदा से सम्बन्धित कई घटना घटित हुई।
फिर भी टीम द्वारा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये गठित टीम के अथक प्रयास से त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- मनव्वर हसन पुत्र मौसम अली निवासी हासिमपुरा देवबंद देहात सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष 2- सुऐब पुत्र मुर्सलीन निवासी- ग्राम माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को चोरी का ट्रैक्टर व 2 ट्राली व एक अदद मोटर साईकिल के साथ दुक्वाडी पुल झबरेडा जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनो अभियुक्तगण से संयुक्त पूछताछ की गयी तो बताया कि बीते 7 जुलाई को स्पलैडर मोटर साईकिल न0 UP11AS-8748 से कोटद्वार आये थे कौडिया पुल के पास में एक टैक्टर लाल रंग का खड़ा था जिसमें मनव्वर ने अपनी चाबी लगाकर स्टाट किया उसके बाद आस-पास रैकी करने के पश्चात टैक्टर चुराने के बाद हमने वह मोटर साईकिल कौडिया के आगे जो बीईएल फैक्ट्री की तरफ रास्ता जाता है उसके पास वर्कशाप के आगे खड़ी कर दी थी। और ट्रैक्टर को देववन्द ले गये, और भट्टे के पास छुपा दिया। चूंकि कावड चल रही थी इसलिए इस ट्रैक्टर को हम कही बेच नही पाये। जब हम कल इस टैक्टर को बेचने के लिए ले जा रहे थे तो पुलिस ने हमे पकड़ लिया। इसके अलावा जो मोटर साईकिल UP11AS-8748 हमसे बरामद हुयी है वह हम दोनो ने मिलकर फरवरी माह में मौहल्ला बडजियाउल हक देववन्द से चोरी की थी। और एक माह पूर्व एक बडी ट्राली ग्राम खुडडा छपार मुजफ्फरनगर व एक छोटी ट्राली ग्राम थीथकी देववन्द से एक माह पूर्व चोरी की थी जो हमसे बरामद हयी है करीब एक माह पूर्व हम दोनो ने अपने एक अन्य साथी जैकी पुत्र बाबूलाल निवासी माधवपुर गंगनहर के साथ मिलकर छोटी महेश्वरी खुर्द सहारनपुर से एक खेत से लाल रंग का वीर प्रताप ट्रैक्टर UQS-4109 चोरी कर घानाखण्डी में छुपा दिया था जो अभी भी वही है हम दोनो पूर्व में थाना मगलौर, थाना गंगनहर लक्सर से टैक्टर चोरी व मर्डर के केश में जेल जा चुके है । तथा तथा हमारे द्वारा अन्य ट्रैक्टर गागालहेडी व एक कोतवाली देहात से चोरी किये है जो कि हमने सहारनपुर में घानाखेडी में छुपाये है, जिसके सम्बन्ध में सहारनपुर पुलिस को सूचना दी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 10,000 रुपये इनाम की घोषणा भी की गई।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!