लायंस क्लब डायनेमिक ने लगाया बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप

कोटद्वार। आज लायंस क्लब डायनेमिक ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर झंडाचौक स्थित हिंदू पंचायती धर्मशाला में कारोंना की बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया।
जिसमे 48 लोगो को कोवैक्सिन की बूस्टर डोज की वैक्सीन लगाई गई।
लायंस क्लब डायनेमिक के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया की हम वर्षो से जनहित में ऐसे स्वास्थ्य संबंधी कैंपों का आयोजन करते आ रहे है। जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिल सके।
क्लब के सचिव डा.अनिल मोहन ने बताया की आने वाले समय में हम कोविशील्ड के वैक्सिनेशन कैंप का भी आयोजन करने जा रहे है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से सुनीता बिष्ट ,डा.शाह आलम,सुधा गुसाईं,रीना ,आशा रावत,सनी शाह,मोहन रावत ने सहयोग दिया।
लायंस क्लब से विपिन अग्रवाल,अश्वनी भाटिया, परविंदर गुसाईं, सौरभ शर्मा,राकेश ऐरन,योगेश अग्रवाल,रविंद्र फूल आदि ने कैंप में सहयोग किया।