विधायक दिलीप रावत के भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
कोटद्वार। रतनपुर कुंभीचौड़ में लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत के छोटे भाई ने अपनी सबसे बड़ी भाभी पर फावड़े से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। गूल बंद करने की बात पर मामला बढ़ा और मारपीट हुई।
घायल की ओर से आरोपी के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधायक के परिजनों से जुड़ा होने के कारण यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। देर शाम तक मामले में सुलह समझौते के प्रयास चल रहे थे।
लैंसडौन विधायक दिलीप रावत चार भाई हैं और वह तीसरे नंबर के हैं। बुधवार को उनके छोटे भाई ने अपनी सबसे बड़ी भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया। विधायक की सबसे बड़ी भाभी भाजपा नेता बीना रावत ने कोतवाली में घटनाक्रम की तहरीर दी। कहा कि रतनपुर कुंभीचौड़ में उसका अपना मकान है। बुधवार सुबह उसका देवर पुष्पेंद्र उनके मकान की गैलरी बंद करने को कहने लगा इसके बाद वह फावड़ा उठाकर उनकी गूल का पानी बंद करने लगा बीना ने गूल न बंद करने के लिये कहा तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया।
मारपीट का विरोध करने पर देवर ने फावड़े से उस पर कई वार कर दिए और जमीन पर गिराकर उससे मारपीट की। उसने गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी दी। बताया कि मारपीट में उसके दोनों हाथ, सिर और चेहरे पर चोट आई है। पूर्व में भी वह उसके घर में तोड़फोड़ करते हुए मारने की धमकी दे चुका है। बताया कि मारपीट की घटना से वह भयभीत हैं। बीना रावत ने देवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
‘वहीं कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि देवर-भाभी के बीच मारपीट की तहरीर मिली है। पारिवारिक मामला होने के कारण पहले जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।