शहर में नशा तस्कर बारू एक बार फिर सक्रिय, पुलिस ने 4.73 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ़्तार, 3 साल से था फरार
कोटद्वार। पुलिस ने शातिर नशा तस्कर तौफीक उर्फ बारू को 4.73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जो कि पैरोल पर 3 साल से फरार चल रहा था।
बताते चले कि तौफीक उर्फ बारू नशे का आदी होने के साथ -साथ एक बहुत बड़ा नशा तस्कर भी बन चुका था। जो कि स्मैक बेचने के साथ-साथ अवैध चाकू व कई मुकदमे में जेल भी जा चुका है। आपको बता दे तौफीक उर्फ बारू लगभग 12 साल पहले अपने पिता के साथ फल व सब्जी का कारोबार करता था जिसे पहले तो शराब फिर चरस की लत लगी और ये लत इतनी बुरी लगी कि उसे पूरा करने के लिये उसने स्मैक का कारोबार किया। कारोबार करने के साथ-साथ वह स्मैक पीने का भी आदी हो गया जो कि आगे चलकर एक बहुत बड़ा शातिर अपराधी बना वर्ष 2020 में वह फिर से एनडीपीएस में जेल गया जो कि पैरोल से छूटकर आया था और उसके बाद पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दिल्ली रह रहा था वह 3 साल से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने 4.73 ग्राम स्मैक के साथ फिर से गिरफ्तार किया है।