राष्ट्रीय पदक विजेता सौरव नोटियाल ने सतपुली में खेल विश्विद्यालय स्थापना हेतु मंत्री सतपाल महाराज से की मुलाकात
सतपुली। वर्तमान समय में उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये राज्य में विभिन्न स्थानो पर भूमी चयनित की जा रही है। जिसको देखते हुऐ राष्ट्रीय पदक विजेता व पार्षद सौरव नोटियाल ने सतपुली में खेल विश्वविद्यालय स्थापना हेतू मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर ज्ञापन देकर सतपुली में विश्वविद्यालय खोलने की मांग की है।
सौरव नोटियाल ने आगे बताया कि सतपुली पौड़ी जिले का हिर्दय केंद्र बिंदू है एंव नायर घाटी का संगम स्थल है यहाँ की भूगोलिक परिस्थिति भी अनुकूल है जिससे कि सतपुली में खेल विश्विद्यालय की स्थापना की जानी चाहिये इसके खुलने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही पलायन को रोकने के लिये एक सफल प्रयास साबित होगा।