ऑपरेशन मुक्ति टीम ने निकाली विशाल जन जागरूक रैली, शिक्षा के लिए किया जागरूक

 ऑपरेशन मुक्ति टीम ने निकाली विशाल जन जागरूक रैली,  शिक्षा के लिए किया जागरूक

कोटद्वार। महानिदेशक अशोक कुमार की पहल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में एसपी शेखर सुयाल की निगरानी में कोटद्वार कस्बे में डिग्री कालेज, बीएड, एनसीसी, जीयूपीएस, एच एनएस,जीआईसी,जूनियर बालक स्कूल आदि के छात्र/ छात्राएं एवम समाज के भले व्यक्ति जिसमे स्त्री और पुरुष भारी संख्या में रैली निकालकर लोगो को शिक्षा के लिये जन जागरूक किया।

बच्चों के हाथ में अनेक स्लोगन से लिखी तख्तियां थी। जिन पर लिखा हुआ था। बच्चों को काम नहीं, किताब चाहिए, बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो,ऑपरेशन मुक्ति, जिंदाबाद जिंदाबाद, जो बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए वो ऑपरेशन मुक्ति है, जो बच्चों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए वो ऑपरेशन मुक्ति है, जो बच्चों के हाथ में कलम थमा दे वो ऑपरेशन मुक्ति है, जो बच्चों के हाथ में किताब थमा दे, वो ऑपरेशन मुक्ति है, जो बच्चों को भीख देना वह कानूनी अपराध है, आओ स्कूल चलें हम इत्यादि के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।

रैली में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी ऑपरेशन मुक्ति से संबंधित हैंडविल जनता को बांटते हुए ऑपरेशन मुक्ति जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति विभव सैनी,क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, ऑपरेशन मुक्ति प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह खोलिया,कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मनी भूषण श्रीवास्तव, अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह,कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी,महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, एचजी कुलदीप प्रजापति आदि पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ- साथ स्थानीय जनता के भले व्यक्ति जो “ऑपरेशन मुक्ति” में हर संभव मदद करते है। पंकज निरंकारी,श्रीमती सुनीता,अहसान, जिशान,विवेक अग्रवाल,नगर निगम कोटद्वार सीमा पांडे,जीआईसी रिटायर प्रिंसिपल श्री जगमोहन व अन्य जनता के व्यक्ति भी मौजूद रहे।

रैली में अलग अलग स्कूल कॉलेज से आए बुद्धिजीवी, समाज सेवियों के द्वारा उत्तराखंड ऑपरेशन मुक्ति अभियान के बारे में बोला की हमारी उत्तराखंड पुलिस का यह अभियान बकाई एक अलग तरह का अभियान है। इस अभियान से बच्चे पढ़ाई की ओर जायेंगे तथा उनके खिलाफ होने वाले अपराधों में भी काफी कमी आयेगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!