पानी के श्रोत के समीप बनाया जा रहा कूड़ेदान, कई गांवों में हो सकती है महामारी की आशंका
ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी।
उपजिलाधिकारी लैंसडाउन को ग्राम प्रधानों ने सौपा ज्ञापन।
लैंसडाउन : जनपद पौड़ी गढ़वाल- लैंसडाउन में डेरियाखाल के समीप बढ्यो में कई गांवों की प्यास बुझाने के लिए एक मात्र स्रोत है। पहाड़ो पर पानी की समस्या से पहले ही ग्रामीण जूझते रहते हैं। उस पर वहां पर कूड़ेदान का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे आने वाले समय मे आस पास के कई गांवों पर पानी का संकट गहराने लगेगा।
बताते चलें कि डेरियाखाल के निकट निर्माणाधीन कूड़ादान से ग्राम बाडियू गुनियाल, जलेथा, ल्वींठा, अमकटला, अमलेसा, चुण्डई, बरस्वार आदि ग्राम सभाओं को जाने वाले पेयजल श्रोत के दूषित होने की संभावना बढ़ गई है। कूड़ाघर के निर्माण के बाद इन सभी गांवो को जाने वाली पेयजल लाईने भी इसकी जद में आ जायेगी जिससे आपूर्ति होने वाले दूषित पेयजल से भविष्य में किसी भी प्रकार की भयंकर माहमारी के फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। उक्त कूड़ादान के निर्माण के चलते इन ग्रामवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है यदि उपरोक्त कूड़ादान के निर्माण को रोका नही गया तो ग्रामीण जनता को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत करवाया है…उपजिलाधिकारी को चाहिए कि ग्रामीणों की इस विकट समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए और कूड़ेदान का निर्माण पर रोक लगाई जाए।जिससे ग्रामीणों को न्याय मिल सके और निकट भविष्य में होने वाली आशंकाओं से बचा जा सके।