पुलिस ने 4 ग्राम स्मैक के साथ 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री यशवन्त चौहान द्वारा जनपद में ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल , पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 8 अगस्त को अभियुक्त शहारूक खान को 4 ग्राम स्मैक के साथ आरा मशीन लकड़ी पड़ाव से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली में मु0अ0सं0- 201/2022, धारा 8/21 NDPS ACT के तहत मुकदमा किया गया।साथ ही अभियुक्त के अन्यआपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। शहारूक को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।