नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार। बीती 7 सिंतबर को दिनांक को एक स्थानीय निवासी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि साजिद पुत्र इरफान निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार ने उनकी नाबालिक पुत्री के साथ धमकी देकर दुष्कर्म* किया है। जिसकी सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार में *मु0अ0सं0-219/2022, धारा-376/506 भादवि, 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम साजिद पंजीकृत किया गया। जिसपर पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुऐ साजिद को दिल्ली फॉर्म कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर *न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।